विद्यार्थियों ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

X

गंगापुर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई कैप की और से गंगापुर के भूत बावजी रोड में फीकल स्लज सेप्टेज मैनेजमेंट व स्वचछता के प्रति आमजन में जागरूकता हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूत बावजी रोड के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली भूत बावजी रोड़ से शुरू हो कर नरसीह चौक रोड होते हुए सब्जी मंडी होकर वापिस स्कूल पहुची कैप आरयूआईडीपी के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी रेखा खटीक ने बच्चो को एफएसटीपी के फायदों की जानकारी दी व स्वच्छता के बारे में बताते हुये अपने घर व आस पास साफ सफाई रखने, घर का कचरा सड़क पर नही फैलाने, व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नही करने ओर सेप्टिक टैंक नगर पालिका से खाली करवाने लिए प्रेरित किया।

विधाथियों ने स्वछता के नारे लगाये

एफएसएसएम अपनायेंगे बीमारियों को दूर भगाएंगे ।

हम सबका एक हि नारा

स्वच्छ बनेगा शहर हमारा ।

इस कार्यक्रम में रुपनारायण विश्नोई,सृष्टी सुखवाल , संध्या सैनी व विधार्थियो ने रैली निकालकर अपनी सहभागिता निभाई।

Next Story