गंगापुर नगर पालिका में दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 Sept 2025 2:50 PM IST
गंगापुर (मोना शर्मा) । पालिका परिसर में 5 साल से अधूरी पड़ी मुख्य सड़क के लिए दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। गंगापुर टू व्हीलर संघ के अध्यक्ष सहित व्यापारी पहुंचे धरने पर, जरूरत पड़ने पर गंगापुर कस्बे में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का दिया समर्थन। गंगापुर में सहाड़ा चौराहा एवं मिल रोड दोनों सड़क को 5 साल हो गए पालिका द्वारा दोनों सड़क मार्ग अब तक नहीं बनवाए गए। सत्ताधारी पार्टी का एक पार्षद, वर्तमान पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है। कांग्रेस के दो पार्षद व एक समाजसेवी दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वही पालिका प्रशासन ने दोनों सड़क मार्गों पर वर्षों बाद बंद पड़े निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया।
Next Story
