गंगापुर में अनशन के तीसरे दिन प्रमुख बातों पर बनी सहमति, अनशन हुआ समाप्त

गंगापुर में अनशन के तीसरे दिन प्रमुख बातों पर बनी सहमति, अनशन हुआ समाप्त
X

गंगापुर (मोना शर्मा) - गंगापुर में तीन दिन से चल रहा अनशन प्रमुख बातों पर सहमति बनने के बाद समाप्त हुआ। दीपावली से पहले सहाड़ा चौराहा रोड निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा और रायपुर रोड का काम भी दशहरे के बाद नियमित शुरू कर दिया जाएगा पर सहमति बनी। गंगापुर उपखंड अधिकारी, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समझौता वार्ता में उपस्थित रहे। अनशन पर बैठे पार्षद प्रहलाद सुथार, राकेश व्यास, पंकज चौहान, समाजसेवी मनीष ओझा को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया गया। इस दौरान भारी संख्या में कस्बे वासियों की भीड़ नगर पालिका परिसर में उपस्थिति रही।

दो पार्षदों की रात्रि में तबीयत बिगड़ी अस्पताल ले जाया गया

वही आमरण अनशन पर बैठे दो पार्षद राकेश व्यास व पंकज माली की तबीयत मंगलवार देर रात्रि में बिगड़ी उन्हें गंगापुर चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुनः दोनों पार्षद अनशन स्थल पर पहुंच गए और पुनः अनशन शुरू कर दिया था।

दोपहर में गंगापुर के व्यापारिक संगठनों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

वही वही अनशन कर रहे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी के समर्थन में गंगापुर कस्बे के व्यापारिक संगठनों ने गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई को ज्ञापन दिया और उग्र आंदोलन और गंगापुर कस्बा बंद की चेतावनी दी गई।

Next Story