108 सामुहिक तुलसी- शालिग्राम विवाह महोत्सव 9से

पोटलां सांवलिया जी मंदिर पर 5 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कार भागवत एवं 108 तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव 9 दिसंबर से 13 के बिच आयोजित होगा। आयोजन प्रतिनिधि गोपाल पाल सुखवाल ने बताया कि घर-घर तुलसी शालिग्राम महा अभियान के अंतर्गत विश्व सनातन हिंदू धर्म रक्षा संघ द्वारा सनातन हिंदू धर्म जागरण पदयात्रा में सर्व हिंदू समाज का सामूहिक तुलसी विवाह का आयोजन एवं संस्कार भागवत कथा का कार्यक्रम सांवलिया जी मंदिर 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजन किया जाएगा। उक्त पद यात्रा का उद्देश्य सर्व हिंदू समाज में वर्तमान में फैल रही पाश्चात्य संस्कृति को दूर करना और आपसी भाईचारे प्रेम को बढ़ाना मूल उद्देश्य है । प्रथम दिवस 9 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा एवं गणपति स्थापना होगी 10 दिसंबर को कर पूजन माताजी पूजन होगा 11 दिसंबर को भेरुजी पूजन पितृ पूजन होगा 12 दिसंबर को मायरा व मेल कलश और हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम होगा 13 दिसंबर को बारात स्वागत व तुलसी शालिग्राम विवाह होगा प्रतिदिन बिन्दोला व सत्संग का आयोजन रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक होगा इसके लिए आयोजन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं द्वारा आसपास के गांवों में घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है एवं तुलसी शालिग्राम विवाह में अभिभावक के रूप में फेरे कराने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है |
यह कार्यक्रम श्रीराम सेवा संस्थान गौशाला एवं संस्कार आश्रम निंबाहेड़ा के सानिध्य में गुरुदेव श्री राधेश्याम सुखवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्व तैयारी हेतु मंदिर में बैठक आयोजित की गई एवं पोस्टर विमोचन गया। पोस्टर विमोचन के दौरान ,सत्यनारायण शर्मा, नाथूलाल शर्मा, नानू पुरी धर्मेश स्वर्णकार, रोहित भाटिया आदि उपस्थित थे।
