मेवाड़ के प्रसिद्ध स्थल खजुरिया श्याम दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भजनों की सरिता में झूमे हजारों भक्त

मेवाड़ के प्रसिद्ध स्थल खजुरिया श्याम दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भजनों की सरिता में झूमे हजारों भक्त
X

पोटलां। मेवाड़ के प्रसिद्ध देव स्थल प्रभु श्री खजुरिया श्याम भैरुनाथ के दरबार में नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर बीती रात्रि भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का ऐसा ज्वार उमड़ा कि पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्री भैरुनाथ’ के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

भजन गायकों ने बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की गई। इसके बाद आयोजित विशाल भक्ति संगीत भजन संध्या में 200 से अधिक भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जैसे ही ‘ओ कान्हा अब तो मुरली की…’ और ‘हारे का सहारा है मेरा खजुरिया श्याम भैरुनाथ…’ जैसे भजन गूंजे, माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

भक्ति में झूमे श्रद्धालु भजनों की मधुर धुन और ढोलक की थाप पर श्रद्धालु खुद को रोक नहीं पाए। पांडाल में मौजूद हर भक्त बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग—सभी ने नृत्य कर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।नववर्ष पर भव्य आयोजन

नववर्ष के प्रथम दिन बाबा के दर्शन और इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से खजुरिया श्याम भैरुनाथ का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं ने कहा—“बाबा के दरबार में आकर नए साल की शुरुआत करना सौभाग्य की बात है। भजनों की मिठास ने मन को असीम शांति प्रदान की।” भजन संध्या में पोटलां, खांखला, झोर, गोवलिया, देवली, लापस्या, खंडेल, कुंवारिया, नेगड़िया खेड़ा, छापरी, सालेरा, कांगणी सहित आसपास एवं दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनायक जोशी व डालचंद कुमावत ने किया।

Tags

Next Story