विघ्नहर्ता विनायक की विदाई में उमड़ा श्रद्धा सैलाब
पोटलां। कस्बे में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर ढोल ताशों बैंड बाजा की ध्वनि के बिच 1100 किलो अबीर गुलाल के साथ शोभा यात्रा निकालकर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया । विघ्नहर्ता विनायक की विदाई में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा विदाई के साथ ही गणपति महोत्सव का समापन हुआ | कस्बे में गणेश चतुर्थी से शुरू हुए 10 दिवसीय गणपति महोत्सव के दौरान गणेश जी मंदिर रावला चौक, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पंचवटी धाम, सत्यनारायण भगवान मंदिर, ज्वालों की घाटी, पारिक मौहल्ला, रैगर मौहल्ला, दूरभाष केंद्र, जांगिड़ चौक, सुनारों का मौहल्ला, कीर मौहल्ला सहित दर्जन भर सार्वजनिक स्थानों एवं गली मोहल्लों सहित सैकड़ों घरों में गणपति स्थापना हुई थी स्थापना के दौरान 56 भोग, खीर, लड्डुओं भोग सहित डांडिया, सांस्कृतिक नृत्य का दौर रहा |
मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कर शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा रैगर मौहल्ला, पारिक मौहल्ला, दूरभाष केंद्र, रावला चौक, बाजार,बस स्टैंड, आइसीआइसीआइ बैंक, खटीक मौहल्ला, सदर बाजार सहित मुख्य मार्गों से होते हुए बड़े तालाब सायं 6 बजे पहुंची जहां सभी गणेश जी की प्रतिमाओं का पुजन आरती एवं भोग के बाद विसर्जन किया गया शोभायात्रा में भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए एवं बैंड बाजा की ध्वनि पर भक्त खुब थिरके जिसमें हजारों महिलाएं पुरुष शामिल हुए शोभायात्रा में भक्त एवं सड़कें अबीर गुलाल से सराबोर दिखाई दिए विसर्जन पश्चात सभी भक्तों में बुंदी के लड्डू, केले, सहित फल फ्रूट बांटकर खुशहाली और सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की गई।