VIDEO: गंगापुर में हुई बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत
By - मदन लाल वैष्णव |30 May 2024 6:14 PM IST
भीलवाड़ा/गंगापुर (विजय/दिनेश)। नौतपा के चलते भीलवाड़ा में जहां लोग आसमानी गर्मी से बेहाल है वहीं आज गंगापुर में दोपहर बाद हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दोपहर में भीलवाड़ा में भी कुछ समय के लिए बादल छाए थे लेकिन बरसे नहीं ।
पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी के चलते भीलवाड़ा ही नहीं पूरा प्रदेश तप रहा है। गुरूवार को पिछले तीन दिनों के मुकाबले गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई लेकिन अब भी उबाल बना हुआ है और कूलर व पंखे नकारा साबित हो रहे है। आज दिन में भीलवाडा शहर में बादल छाये रहे लेकिन बरसे नहीं। उधर गंगापुर कस्बे में तीसरे पहर बाद घने बादल छा गये और लगभग आधे घंटे तक तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Next Story

