ग्रामीणों ने सोपा एसडीएम को ज्ञापन

ग्रामीणों ने सोपा एसडीएम को ज्ञापन
X

गंगापुर सुरेश शर्मा - बाल विकास परियोजना अधिकारी सहारा द्वारा हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद पर की गई चयन प्रक्रिया में ग्रामीणों का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मेहंदी गांव में जिला भाजपा की परिषद सदस्य का नियम विरुद्ध चयन करने पर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। वही नियम विरुद्ध चयन करने के मामले को लेकर सहाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 7 दिन में कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली।

ग्राम मेहंदी के वार्ड पंच शंकर लाल शर्मा ने बताया कि समुचे ग्राम मेहंदी में कोई भी गाडरी व पुरबिया परिवार निवास नहीं करता है। मतदाता सूची में भी इस गांव में किसी पुरबिया परिवार का नाम नहीं है। उसके बावजूद भी ग्राम मेहंदी मैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर शारदा पुरबिया का चयन विभाग के द्वारा नियम विरुद्ध कर दिया गया। उक्त महिला सातलियास ग्राम में निवास करती है। महिला ने फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाकर कार्यालय में प्रस्तुत किया। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की मांगको लेकर गंगापुर उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह को ज्ञापन दिया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहाड़ा के ब्लॉक संगठन महामंत्री रतनलाल गुर्जर ने बताया कि सत्ता के नशे में चूर होकर अधिकारियों पर दबाव बनाकर नियम विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान वार्ड नंबर 10 से जिला परिषद सदस्य शारदा पुरबिया का मेहंदी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर विभाग द्वारा चयन कर दिया गया। फर्जी दस्तावेज बनाकर चयन करवाया गया। इस मामले को लेकर भाजपा जिला परिषद सदस्य के विरुद्ध कानूनी करवाई 7 दिवस के भीतर विभाग व प्रशासन के द्वारा नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Next Story