सवाईपुर क्षेत्र में महिलाओं के गणगौर पूजा, पति की दीर्घायु और परिवार में खुशहाली की कामना की

X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, सबलाजी का खेड़ा, बोर्डियास आदि कई गांवों में महिलाएं गणगौर की पूजा और व्रत रखकर पति की लंबी उम्र व सुखद वैवाहिक जीवन के लिए भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर गणगौर का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया । नेहा श्रोत्रिय, निशा जोशी व रिया ने बताया कि धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन को प्रेम का जीवंत उदाहरण माना जाता है, क्योंकि भगवान शिव ने माता पार्वती को और माता पार्वती ने संपूर्ण स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था । जो सुहागिनें गणगौर व्रत करती हैं तथा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं, उनके पति की उम्र लंबी हो जाती है, वही जो कुंवारी कन्या गणगौरी व्रत करती हैं उन्हें मनपसंद जीवनसाथी का वरदान प्राप्त होता है। सवाईपुर क्षेत्र में सौभाग्यवती महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने माता पार्वती व शिव की पूजा कर गणगौर का पर्व मनाया । महिलाए घरों में गणगौर प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की । भारतीय परंपराओं के अनुसार गण-भगवान शिव तथा गौर- माता पार्वती को कहा जाता है । इस दौरान महिलाओं ने दूव, मिठाई, रोली, पलाश के फूल, चीनी में पकाए गए गुना एवं श्रंगार इत्यादि का सामान मां गौरा को समर्पित करती है । व्रत धारी स्त्रियां व कुँवारी कन्याएं गणगौर की कहानी सुनी और मंगल गीत गाये ।

Tags

Next Story