शुभ मुहूर्त में की गणपति बप्पा की स्थापना की, लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे

X
By - राजकुमार माली |27 Aug 2025 7:05 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, ढेलाणा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास सहित अन्य कई गांवों में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई, 10 दिनों तक घरों व चौराहे पर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जायेगी । वही डांडिया की खनक सुनाई देती हैं, गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में घरों में गणपति बप्पा की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना, आरती कर भगवान को लड्डू का भोग लगाया तथा गणपति बप्पा से घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की । ढ़ेलाणा में भी गणपति बप्पा की स्थापना की, गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों का जयघोष किया । इस दौरान भंवर दास ढ़ेलाणा, भंवर दास बड़ला, पंकज वैष्णव, संदीप, कुशुम लता, रिंकु जाट, खुशबू वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।
Tags
Next Story
