श्री रामकथा के लिए गणपति निमंत्रण

X
By - vijay |27 July 2025 8:33 PM IST
भीलवाड़ा, । श्री सीताराम रामायण महिला मंडल सेवा समिति द्वारा 20 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाली श्री रामकथा का प्रथम निमंत्रण रविवार को रोडवेज बस स्टेशन स्थित गणेश मंदिर पर भगवान श्री गणेशजी को देकर कथा के निर्विघ्न संम्पन्न होने की प्रार्थना की गई।
मंडल सचिव कैलाश नुवाल ने बताया कि श्रीरामकथा का आयोजन 20 अगस्त से 28 अगस्त तक गांधी वाटिका, सेशन कोर्ट के पास दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। कथा व्यास रामस्नेही संत व प्रसिद्ध कथा वाचक अर्जुनरामजी रहेंगे। निमंत्रण कार्ड देने के लिये महिला मंडल की गीता देवपुरा, चंद्रकांता ईनानी, सुशीला चेचानी, विमला ईनानी, रेखा मूंदड़ा, रतन लाल समदानी, रमेश इनानी, विनोद अजमेरा, कमलेश बल्दुवा, घनश्याम शर्मा, कैलास मूंदडा आदि उपस्थित थे।
Next Story
