जयमातादी नवयुवक मंडल द्वारा गरबा नृत्य का किया जाएगा आयोजन
पुर उपनगर पुर में शारदीय नवरात्रि को लेकर उत्साह का माहौल है ।भक्ति और शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रा गुरुवार को आरम्भ होगा।हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी माली समाज नवयुवक मण्डल द्वारा उपनगर पुर वार्ड नंबर तीन में मालियो के मंदिर पर शारदिय नवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसकी तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया।
जयमातादी नवयुवक मंडल माली समाज अध्यक्ष रोशन लाल माली ने बताया कि भक्ति और शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रा गुरुवार को आरम्भ हो रही है ।जिसकी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
और उन्होंने बताया कि नवरात्रा में 9 दिन तक शक्ति के 9 स्वरुपों का पूजन किया जाएगा।
प्रतिदिन माताजी का वशेष शृंगार किया जाएगा।
नवरात्रा के प्रथम दिन गुरुवार प्रातः 10 बजे हवन पूजन व घट स्थापना की जायेगी।
प्रतिदिन हवन-पूजन होगा। महाआरती के बाद सांयकाल गरबा नृत्य का आयोजन होगा। प्रतिदिन गरबा नृत्य के प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन कर इनाम दिया जायेगा। अलग-अलग वर्गों में गरबा नृत्य तीन राउंड में किया जायेगा।
नवरात्रि के पांचवे दिन सोमवार 7 अक्टूम्बर को कलाकारों द्वारा झांकियों का विशेष कार्यक्रम भी रखा जाएगा ।
इस अवसर पर नवयुवक मंडल सदस्य कालू लाल,प्रकाश,राहुल,पवन,रतन, नारायण,सांवर, छोटु लाल एवं मुकेश आदि उपस्थित रहे ।