दाधिच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ का गरबा महोत्सव और प्रतियोगिता

भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्र के अवसर पर अखिल भारतीय दाधिच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ ने गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गरबा प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन आचार्य ने की, मुख्य अतिथि रही गायत्री आचार्य, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमित्रा जोशी हुरड़ा और मेघा दाधीच उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. श्रद्धा आचार्य, प्रीती दाधीच और भावना आसोपा शामिल थीं। भजन गायिका सुरभि दाधीच ने भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और मनोहारी बनाया। कार्यक्रम का संचालन अर्चिता ने किया।
निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। अध्यक्षा सावित्री शर्मा ने सभी उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया।
