गरबा महोत्सव शबाब पर, ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरका शहर

गरबा महोत्सव शबाब पर, ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरका शहर
X



भीलवाड़ा। शक्ति पर्व नवरात्रि के अवसर पर भीलवाड़ा शहर इन दिनों उत्सव और उल्लास के रंग में रंगा हुआ है। शहर के प्रमुख पांडालों और मैदानों में आयोजित गरबा महोत्सव अब अपने पूरे यौवन पर पहुंच चुका है। हर शाम ढलते ही, माहौल पूरी तरह से भक्तिमय और ऊर्जावान हो जाता है, जहां हजारों की संख्या में प्रतिभागी और दर्शक गरबा और डांडिया रास का आनंद लेने उमड़ रहे हैं।

जगमगाती रोशनी में वेशभूषा की चमक

महोत्सव का मुख्य आकर्षण पारंपरिक संगीत और ढोल-नगाड़ों की वो धुन है, जिस पर कदमताल करते हुए प्रतिभागी मां दुर्गा की आराधना करते हैं। साउंड सिस्टम पर बजते पारंपरिक 'रे हालो रे' (Re Halo Re) जैसे गीतों पर गरबा क्लास के सदस्यों ने अपनी शानदार और लयबद्ध प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक था।

पांडालों में की गई जगमगाती और विशेष रोशनी ने पूरे माहौल को किसी स्वप्नलोक सा बना दिया। इस प्रकाश व्यवस्था के बीच, महिला और पुरुष प्रतिभागियों की रंग-बिरंगी वेशभूषा और आभूषणों की चमक ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया। महिलाएँ जहाँ पारंपरिक चनिया-चोली और हैवी ज्वैलरी में सजकर आईं, वहीं पुरुष प्रतिभागी रंगीन केडिया पहनकर डांडिया रास में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।

उत्सव में उमड़ी भारी भीड़

शहर के सुभाष उद्यान मैदान और गांधीनगर ग्राउंड जैसे बड़े स्थानों पर भीड़ हर रात बढ़ रही है। विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी एक साथ वृत्त (सर्कल) बनाकर, तीन ताली और चार ताली गरबा की पारंपरिक शैलियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष युवाओं का उत्साह चरम पर है, जो पारंपरिक लोक संस्कृति को पूरे जोश के साथ जी रहे हैं।

महोत्सव के दौरान हर रात सर्वश्रेष्ठ डांसर, बेस्ट कॉस्ट्यूम और आकर्षक जोड़ी का चुनाव कर पुरस्कार दिए जा रहे हैं, जिससे प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा का भी माहौल है। यह महोत्सव सिर्फ नृत्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भीलवाड़ा की सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक बन गया है।

Balram Vaishnav

नेहरू विहार गरबा महोत्सव

भीलवाड़ा(बलराम वैष्णव):-भीलवाड़ा नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति भीलवाड़ा द्वारा चतुर्थी गरबा महोत्सव के पांचवें दिन के स्पॉन्सर सारथी सोलर कोटा कमल द्वारा बच्चों वह महिलाओं को दिए गए परितोषित जिसमें विभिन्न प्रकार के बच्चों के गेम हुए। मुंह में चम्मच रखकर चम्मच के ऊपर नींबू रखकर नींबू रेस हुई जिसमें प्रथम स्थान अक्षित, द्वितीय पीयूष जीनगर और बच्चों के डांडिया राउंड में कृष्णा प्रथम रही वह द्वितीय रिषिता व तृतीय अनिका रही। महिला गर्भ राउंड में नीलम तिवाड़ी प्रथम रही वह टीना पारीक द्वितीय तृतीय सोनाक्षी जांगिड़ रही। किशन शर्मा, मुकेश वैष्णव, केदार वैष्णव, बालू सुथार ,मनीष सुवालका, भैरू शंकर, तिवाड़ी ,जितेंद्र जोशी ,द्वारका प्रसाद सोमानी ,लखन वैष्णव,महेंद्र सिंह की मौजूदगी में पारितोषिक दिए गए ।भगवान सिंह चौहान ने बताया कि इस बार नेहरू विहार में अनोखे ढंग से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। कदम फाउंडेशन संस्था भीलवाड़ा द्वारा नारी सशक्तिकरण के तहत आयोजित हाड़ी रानी सम्मान समारोह भी कल रखा गया है।

Tags

Next Story