नेहरू विहार में गरबा महोत्सव में डांडियो की खनक

X
By - vijay |23 Sept 2025 11:22 PM IST
भीलवाड़ा :- जिला मुख्यालय के नेहरु विहार सेक्टर 13, 14, 15, 16, 17,18 में आज मंगलवार दूसरा दिन डांडियों की खनक के साथ गरबा की हुई शुरुआत दूसरे दिन के स्पोंसर श्री राजपूत क्षत्रिय संस्थान जयपुर द्वारा सभी विजेताओं को पारितोषित दिए। बच्चों के राउंड में प्रथम स्थान अक्षत तिवाडी द्वितीय परिधि कंवर राठौड तृतीय नियति कच्छावा महिला गरबा राउंड में प्रथम सीमा कच्छावा, द्वितीय पूजा, तृतीय कीर्ति राठौड , एकल नृत्य में त्रिशा शर्मा व आरोहि मिक्स गरबा राउंड में प्रथम यशिता तिवाड़ी द्वितीय दिव्यांशु जैन तृतीय सावित्री सोनी और दो नन्हे मुन्ने बच्चों ने भजन की प्रस्तुति दी जिसमें शानवी मुंदडा, त्रिशा शर्मा जिसमें भगवान सिंह चौहान,गोवर्धन वैष्णव ,मुकेश वैष्णव, लखनवैष्णव, कैलाश वैष्णव, वह अन्य कार्यकर्ता द्वारा परितोषित दिए गए।
Tags
Next Story
