चामुण्डा मन्दिर पर गरबा महोत्सव शुरू

X
By - vijay |22 Sept 2025 7:23 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुदनी में चामुण्डा मन्दिर पर गरबा महोत्सव शुरू पुजारी सत्य नारायण पाराशर ने बताया किबरुदंनी चामुण्डा मन्दिर व खटीक मोहल्ले में माता रानी के मंदिर में घट स्थापना कि विधि विधान से पूजा अर्चना कि बाजार में भक्तों कि भीड़ लगी रही आज भक्त माता रानी के चुनरिया व फल फल लेने के लिए बाजार में चहल-पहल रही भक्त जोगणियां माता के पेदल जाने लग गये इसके साथ ही कस्बे के विभिन्न मोहल्लों व क्षेत्र केगांव मे श्याम से लेकर रात्रि तक गरबा नृत्य आयोजन होगा जिसमें महिलाऐं ओर युवक व युवतियां प्रारंभिक वेश-भूषा में भाग लेंगे गजेंद्र साहू शैतान सिंह शक्तावत भूपेन्द्र गट्टाणीे कालु साहु कन्हैयालाल अहीर कालु पाराशर कालु लाल पालिवाल संजय सारस्वत कालु मीणा शैतान मीणा व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Tags
Next Story
