माली का आरोप, अधूरी सड़क से कॉलोनी वासी नाराज

X
By - vijay |4 Dec 2025 11:24 PM IST
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाललाल माली ने नगर विकास न्यास पर आरोप लगाया कि इरास से देवछाया कॉलोनी तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। कॉलोनी में 200 घर हैं, बावजूद इसके सिर्फ 800 मीटर सड़क बनाई जा रही है।
माली ने चेतावनी दी कि यदि सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो कॉलोनी वासी कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास ने अन्य खाली क्षेत्रों में बड़े रोड बनाए, लेकिन अपनी कॉलोनियों में विकास नहीं किया।
Tags
Next Story
