जिला स्तरीय बास्केटबाल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

भीलवाड़ा |प्रथम पंच गौरव जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता सुखाड़िया स्टेडियम पर बालक वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले की नो टीमों ने भाग लिया। अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत में बताया कि इनमें से पांच टीमें ग्रामीण क्षेत्र से एवं चार शहरी क्षेत्र से थी। राज्य सरकार की पंच गौरव योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। भाग लेने वाली टीमों में शहरी क्षेत्र से सुखाड़िया स्टेडियम, नगर निगम मैदान, कावां खेड़ा मैदान एवं लेबर कॉलोनी मैदान की टीमें थी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से करेड़ा, रायपुर, सरदार नगर, शाहपुरा एवं दौलतगढ़ ने भाग लिया। इन सभी खेल मैदानों पर नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

पंच गौरव योजना के अंतर्गत अभी तक जिले के पांच खेल मैदानों पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त प्रशिक्षक दोनों समय चयनित खेल मैदानों पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इन खेल मैदानों पर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा कुछ मात्रा में प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रति माह एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को नियमित प्रतियोगिताओं का अनुभव मिल सके। प्रतिभावान खिलाड़ियों को पोषण एवं किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत पूर्व में जिले के 55 उदीयमान खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स का एक दल जयपुर में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच देखने के लिए भ्रमण पर भेजा गया था। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रथम व बास्केटबॉल के एकमात्र अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेंद्र कटारिया, अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय भंडारी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी महेश डाड रहे जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : सरदार नगर टीम ने रायपुर टीम को 33-15 से परास्त किया, दौलतगढ़ टीम को नगर निगम टीम ने 43-12 से हराया, सुखाड़िया स्टेडियम टीम ने शाहपुरा को 37-29 से हराया, करेड़ा टीम ने कांवा खेड़ा टीम को 35-20 से परास्त किया, नगर निगम टीम ने लेबर कॉलोनी को 23-15 से हराया, सेमी फाइनल मैचेज में करेड़ा ने सरदार नगर को 21-10 से हराया, दूसरे सेमीफाइनल में नगर निगम टीम ने सुखाड़िया स्टेडियम को 26- 11 से हराया, हार्डलाइन मैच में सुखाड़िया स्टेडियम ने सरदार नगर को 36- 21 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में नगर निगम ने करेड़ा को 41-25 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार नगर निगम विजेता, करेड़ा द्वितीय स्थान एवं सुखाड़िया स्टेडियम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अनुराग, रामलाल, निश्चित टांक एवं अक्षांश ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजन में श्रीमती निशा राजपूत, मांगीलाल जाट, आजाद मंसूरी, कृष्णकांत टांक, अभिषेक खेंगर, गजेंद्र प्रजापत, मानवेंद्र सिंह सिसोदिया, दीपक मीणा, लोकेश कुमार मधुकर, अरविंद सिंह शेखावत, कविता बैरवा, वर्षा जजियानी का विशेष योगदान रहा।

Next Story