नशे की हालत में नाले में गिरे युवक को गौसेवकों ने निकाला

नशे की हालत में नाले में गिरे युवक को गौसेवकों ने निकाला
X


भीलवाड़ा |श्री राम गौ सेवा समिति के सेवक राहुल ने बताया कि मध्यरात्रि एक भाई ने सूचना दी थी कि एक युवक नशे की हालत में था जो गायत्री आश्रम के नाले में जा गिरा सूचना पर तुरंत भाई करण और राम जी पहुंचे , थाना सुभाष नगर में सूचना दी समिति द्वारा नगर निगम की फायर को बुलवाया नाले के अंदर सीढ़ी लगाई भाई करण कुमावत और निगम के फायरमैन नाले में उतरे और नशे में धुत युवक को रस्सी से बांधकर सीढ़ी के सहारे से लेकर बाहर निकाला ।।

नशे में होने से वो नाले की दीवार पर सो गया ओर नीचे गिर गया था

Next Story