निर्धन सुगना को बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग दिया

X
By - vijay |8 July 2025 5:27 PM IST
भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति ने आज एक सराहनीय कदम उठाते हुए निर्धन परिवार की महिला सुगना को उनकी बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सुगना की चार बेटियां हैं, जिनकी पढ़ाई के लिए स्कूल फीस की आवश्यकता थी। शिक्षा के महत्व को समझते हुए और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से, गणेश उत्सव समिति ने यह आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
इस अवसर पर समिति के सदस्य गणपत जागेटिया, अरुण जागेटिया, सुभाष गर्ग, लादू माली और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समिति ने दोहराया कि वे समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने और विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Next Story
