स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे विधार्थियों को स्वछता की जानकारी दी ।

गंगापुर | राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी अमित बोलिया विधा निकेतन स्कूल गंगापुर कार्यक्रम करवाया कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित विधार्थियो को बताया की हाथ धोने की सेवन स्टेप के बारे में जानकारी दी बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले खाना खाने के बाद शौचालय में सोच के बाद साबुन से हाथ धोने की सेवेन स्टेप के बारे में जानकारी दी जिससे स्वच्छ रहेंगे बीमार नही होंगे ओर आपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए बताया जिससे गंदगी न हो ओर बड़ी बीमारियों से बचा जा सके ,साथ ही उन्हे बुखार, खासी,जुकाम होने पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे इनफेक्शन न हो, ओर मौसमी बीमारियों से फैलने से बचाव किया जा सकेगा , विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर रायपुर रोड़् नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा इसे निस्तारण के समय जो गंदगी होती थी उस गंदगी से निजात मिलेगी व वातावरण भी स्वच्छ रहेगा इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री कुनाल सोनी , अध्यापिका आमरीन बानू , शाहिंन बानू , गरिमा ,दीपिका टेलर , का सहयोग रहा

Tags

Next Story