महिलाओं को स्वछता व एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी

गंगापुर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी ब्राह्मण मोहल्ला मेलोनी कॉलोनी के वार्ड नं 2 मे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जीसमे महिलाओ को स्वच्छता का मह्त्व बताया, स्वच्छता का महत्व महिलाओं की स्वच्छता समग्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए ज़रूरी है। उचित देखभाल संक्रमणों से बचाव, आत्मविश्वास बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में मदद करती है। कई महिलाएं इसको नज़र अंदाज़ कर देती हैं, जिससे असुविधा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं। महिलाओ को साफ सफाई स्वछता का पुरा ध्यान रखने को बताया व स्वछता से हि जीवन स्वछ रहेगा, स्वछता हि जीवन का स्वरूप हे, स्व्छ्ता से हि बिमरिया दुर रहेगी, साथ हि महिलाओ को एफएसटीपी के बारे मे जानकारी दी । समूह चर्चा कर महिलाओं को दी गयी।

कार्यक्रम में सहायक

विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित महिलाओ को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर रायपुर रोड़ नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खेती में उपयोग लिया जाएगा ।इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा इस कार्यक्रम में जमना सुथार, मोह्ननी देवी गुजर,सुखी देवी शर्मा, कन्कु रानवा,लीला भील,मोनिका शर्मा ,का सहयोग रहा

Tags

Next Story