8 घंटे लगातार गवरी नृत्य ;प्रभु श्री राम, कृष्ण भगवान ,हनुमान जी की विभिन्न लीलाओं को देखने उमड़ी भीड़

भीलवाड़ा हलचल मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ मंदिर नवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा आज मेवाड़ का प्रसिद्ध गवरी नृत्य लगातार 8 घंटे चला अनूठे कार्यक्रम को देखने उमड़ी भीड़ महिलाओं बच्चों वरिष्ठजन ने लिया भरपूर आनंद
कार्यक्रम स्वागत प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि 27 सितंबर रात्रि को आदर्श नगर में राजकुमार एंड पार्टी दिल्ली द्वारा श्री कृष्ण लीला नाट्य प्रस्तुति मनोरंजन कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तजनों ने अद्भुत अदभुत प्रभु की विभिन्न लीलाओं का भाव विभोर होकर भरपूर आनंद लिया आज प्रातः 9 बजे से गवरी, जिसे रई नृत्य भी कहते हैं,आयोजन किया गया,राजस्थान के भील आदिवासियों का एक प्राचीन और पवित्र लोक नाट्य है यह मुख्य रूप से शिव और भस्मासुर की कथा पर आधारित है
28 से 30 सितंबर दुर्गा सप्तसती महिमा रात्रि 7:30 बजे कथा वाचक श्री नंदरायदास महाराज पंडित चैतन्य शर्मा द्वारा किया जाएगा
1 अक्टूबर को 500 कन्याओ का पूजन व भोजन का कार्यक्रम रहेगा
1 अक्टूबर एक शाम मां सिद्धिदात्री के नाम विशाल भजन संध्या भजन गायक नरेश प्रजापत द्वारा रात्रि 8 बजे से
2 अक्टूबर को जवारा विसर्जन दोपहर 2 बजे से रहेगा
इस कार्यक्रम में नवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा,कार्यक्रम संयोजक भगत सेन, जमना लाल जोशी रमेश खटीक,सत्यनारायण व्यास, छोटू लाल कोली हरिशंकर पारीक राधेश्याम सिंघवाल कैलाश दाधीच सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे
3 attachments
• Scanned by Gmail
