जीबीएच सिम्स में अब सौ रुपए परामर्श शुल्क, रोबोटिक सर्जरी और कैंसर का ईलाज भी

X

भीलवाड़ा। आज से सिम्स का नाम बदलकर जीबीएच सिम्स हॉस्पीटल हो गया है जहां अब मरीजों को सौ रुपए में चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा वहीं एक वर्ष में आधुनिक रोबोटिक सर्जरी और कम खर्चे में कैंसर का ईलाज मिलेगा। यह जानकारी जीबीएच ग्रुप के चेयरमैन और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.कीर्ति जैन ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा सुपर स्पेशलिस्ट सुविधाओं की काफी आवश्यकता है और इसे पूरा करने के लिए जीबीएच ने सिम्स का साथ लिया है। उन्होंने कहा कि आज से आउडोर का शुल्क मात्र सौ रुपए कर दिया गया है।

मल्टी रोबोटिक सुविधा अगले वर्ष से

जीबीएच सिम्स में एक साल के भीतर मल्टी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस रोबोटिक से हर तरह की सर्जरी संभव होगी। इससे पहले घुटना और जोड़ रोगों की सर्जरी के लिए अगले महीने से यहां सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

गांवों तक होगी पहुंच

डॉ.जैन ने कहा कि अब जल्द ही गांवों तक अस्पताल की पहुंच होगी। इसके लिए वहां आउटडोर कैंप किए जायेंगे वहीं रोजाना एक नि:शुल्क बस भी चलाई जाएगी जो हर दिन अलग अलग इलाकों से रोगियों को लेकर हॉस्पीटल पहुंचेगी ।

हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास

डॉ.जैन ने कहा कि जीबीएच अमेरिका की तर्ज पर भीलवाड़ा में हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। साल के भीतर सभी तरह की सुपर स्पेशलिस्ट सुविधाएं यहां उपलब्ध हो जाएगी। बाईपास की सुविधा भी यहां जल्दी ही उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं कैंसर का पूरा डिपार्टमेंट में भी स्थापित किया जाएगा।

सरकार की सभी सुविधाएं मिलेगी

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.हरीश मारू ने कहा कि अस्पताल में सभी सरकारी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएगी। केश लेश बीमा की सुविधाओं के लिए भी कई कम्पनियों से एमओयू हो चुका है और कुछ दिनों में शेष से भी हो जाएगी जिससे लोगों को आसानी से केश लैस ईलाज उपलब्ध हो पाएगा।

इस मौके पर सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी के अलावा अन्य अतिथि भी मौजूद थे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अपूर्वा शास्त्री, डॉ.हेमन्त सुवालका, डॉ.पवन ओला, डॉ. रोहित माहेश्वरी आदि भी मौजूद थे

Tags

Next Story