गेगा का खेड़ा लक्ष्मीनाथ भगवान के मंदिर निर्माण में दो लाख रुपये भेंट

X
By - vijay |14 Dec 2025 10:48 PM IST
आकोला( रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेडा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर निर्माण मे दो लाख रुपये भेंट किए। पुजारी दिनेश जोशी ने बताया कि स्थानीय निवासी जानकी लाल व्यास व शिव कुमार व्यास द्वारा भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास में दो लाख रुपये सहयोग राशि भेंट की ।
Tags
Next Story
