गहलोत का भीलवाड़ा आगमन, महासभा ने किया स्वागत

भीलवाड़ा | राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के भीलवाड़ा आगमन पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के भीलवाड़ा आगमन पर विभिन्न स्थानों पर माली समाज के लोगों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मोड़ का निबाहेड़ा, हरिपुरा चौराहा सहित भदालीखेड़ा चौराहे पर माली समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना व साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के भीलवाड़ा प्रवेश के दौरान महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का साफा बधवा व माला पहना कर भव्य स्वागत सम्मान कर आगवानी की। महासभा के सैकड़ो लोगों ने कई दर्जनो गाड़ियों के काफीलो के साथ महात्मा ज्योतिबा फूले व माली समाज के जयकारो के शहर में प्रवेश किया तत्पश्चात नेहरू रोड़ स्थित माली समाज के नोहरे में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुए।
स्वागत सम्मान के अवसर पर माली महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, राजू माली सरपंच पुत्र (निम्बाहेडा), भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, नानूराम गोयल, शंभू बुलीवाल, कालू माली, लालाराम, बबलू गढ़वाल, पांचू माली, रोशन गढ़वाल, राजेश सहित कई सेकड़ों माली समाज के लोग उपस्थित थे।
