माहेश्वरी सभा की साधारण वार्षिक बैठक आयोजित
भीलवाड़ा। श्री नगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा की साधारण वार्षिक बैठक मंगलवार को हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम भवन मे आयोजित की गई। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि अध्यक्ष केदार गगरानी के नेतृत्व मे बैठक का प्रारंभ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेष्याम चेचाणी, कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमाणी, अशोक बाहेती, एडवोकेट केदार जागेटिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया द्वारा भगवान महेश की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। उसके पश्चात गत साधारण सभा की कार्यवाही का पठन किया गया। कोषाध्यक्ष गोपाल नराणीवाल द्वारा महेश नवमी 2024 के आय-व्यय प्रस्तुत किया जिसकी सदन द्वारा अनुमोदन की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति सोनी ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और विकास का एक माध्यम है। जिस समाज में शिक्षा और चिकित्सा है वही समाज उन्नति की ओर बढ़ेगा। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष राधेष्याम चेचाणी, जगदीश कोगटा, कैलाश कोठारी, राधेष्याम सोमानी, अशोक बाहेती ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर प्रहलाद राय लढ़ा, राजेन्द्र बिरला, सुरेश कचोलिया, राजेंद्र पोरवाल, सुशील मरोटिया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी, राजेन्द्र कचोलिया, राधेश्याम सोमानी (मरूधरा), सुरेश बिरला, केजी राठी, केदार जागेटिया सहित समाज के कई प्रदाधिकारी, महिला सदस्याए तथा सभी क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री, उपसिथत रहे।