साधारण बैठक एवं वर्ष 2025- 26 चुनाव संपन्न

साधारण बैठक एवं वर्ष 2025- 26 चुनाव संपन्न
X



भीलवाड़ा | भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा भीलवाड़ा की साधारण बैठक के साथ वर्ष 2025– 26 के लिए चुनाव संपन्न शाखा प्रभारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक रिंकु सोमानी एवं अरुण बाहेती जिला सहसमन्वयक के सानिध्य में भारत विकास परिषद के शास्त्री नगर स्थित भवन में संपन्न हुए, इससे पूर्व वर्तमान में कार्यरत शाखा के सचिव कमलेश बोड़ाना ने वर्ष 2024- 25 में शिवाजी शाखा द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया, वर्तमान वित्तसचिव शेखर सारस्वत ने वार्षिक खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवम् शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया ! वीर शिवाजी शाखा के पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक रिंकु सोमानी द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन कराई गई इसमें सुभाष मोटवानी को पुनःसर्वसम्मति से अध्यक्ष, कमलेश बोडाना को पुनःसर्वसम्मति से शाखा सचिव एवं अनुराग वोहरा वित्तसचिव के लिए निर्विरोध मनोनीत किए गए !

सभी की सहमति से भारत विकास परिषद की वीर शिवाजी शाखा के सभी सदस्यों द्वारा नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी एवं साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया,l मंच संचालन शाखा सदस्या रेणु तोषनीवाल ने किया l

कार्यक्रम में सुमित जागेटिया , उमेश शर्मा, चंद्र शेखर सारस्वत, पंकज अग्रवाल, योगेश मित्तल, अनुराग वोहरा, हितेष तोषनीवाल, मनोज सोनी, हुकुम सिंह पथरिया, अजय सोमानी, विनीत नंदवाना, पुष्पेंद्र बंसल, हरीश अग्रवाल, पुनीत भुतरा, आदित्य व्यास, दुर्गालाल सोनी, अमित अग्रवाल, अमित पटवारी, कमलेश सोमानी, राजकुमार समदानी, बद्रीविशाल नंदवाना, टोनी गदिया, प्रमोद गोयल, देवानंद फुलवानी, धर्मेद्र देवनानी, शशि बोड़ाना, सुमन नंदवाना, रेणु तोषनिवाल, रितु शर्मा, कोमल मोटवानी, सुधा सोमानी,आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रगीत और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया

Next Story