मीणा समाज की आमसभा संपन्न

भीलवाड़ा |जिला युवा मीणा समाज संस्था भीलवाड़ा के अध्यक्ष राकेश कुमार मीणा एडवोकेट की अध्यक्षता में आम सभा संस्था के लेखा जोखा, संस्था गतिविधियों, संस्था के चुनाव एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम बाबत चर्चा किए जाने हेतु रखी गई जिसमें सभी समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया। उपस्थित समाज बंधुओ के समक्ष संस्था कोसाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा ने अब तक के आय व्यय विवरण प्रस्तुत किए जिस पर सभी ने संतोष व्यक्त किया। संस्था सचिव मुकेश मीणा द्वारा अब तक की संस्था गतिविधियों से अवगत कराया। संस्था के आगामी चुनाव बाबत चर्चा किया जाने पर सभी समाज बंधुओ ने वर्तमान कार्यकारिणी राकेश कुमार मीणा एडवोकेट अध्यक्ष सहित सभी का कार्यकाल निर्वाचन दिनांक 25 फरवरी 2024 से आगामी 6 माह के लिए बढ़ाया गया है। उपस्थित समाज बंधुओ द्वारा विचार विमर्श कर संस्था द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम पूर्व प्रस्तावित दिनांक 21 दिसंबर 2025 के बजाय अब 11 जनवरी 2026 रविवार को रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
