राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति गुरला की आमसभा का हुआ आयोजन

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकाश परियोजना के अंतर्गत आज सुवाना ब्लॉक के कारोई राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति गुरला की आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि श्रवण गुर्जर सरपंच गुरला ,प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित कुमार जोशी,एडवोकेट ऋषिपाल सिंह उपस्तिथि हुए ।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत माला व साफा बंधा कर किया गया इसके बाद में
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी राजीविका कार्मिक संगठन ने राजीविका योजना के बारे में विस्तार से समूह की महिलाओं को अवगत करवाया और बचे हुए परिवार को समूह से जुड़कर लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरित किया लघु उद्योग से जुड़कर लाभ लेने हेतु विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और महिला निधि बैंक से जुड़कर फायदा के साथ राजीविका की समस्त जानकारी से अवगत करवाया ।
उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने महिला सशक्तिकरण के साथ सरकार की समस्त योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया और आत्मनिर्भर बनकर अपना कार्य खुद कर पाए ।।
सरपंच श्रवण गुर्जर ने सभी महिलाओं को पंचायत से जुड़कर समस्त योजनाओं का लाभ लेकर ,लघु उद्योग लगाकर आगे बढ़ने हेतु जानकारी से अवगत करवाया ।।
मंच संचालन कराई कलस्टर के कृषि सखि सुनीता विश्नोई ने किया , तथा RGB बैंक मैनेजर गाडरमला ने समूह से जुड़कर महिलाओं को नवाचार हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया सशक्तिकरण पर अपने विचार दिए ।।
इसके बाद क्लस्टर मैनेजर नोसर बैरवा और कराई कलस्टर अकाउंटेंट अनुकंवर हाड़ा ने क्लस्टर की गतिविधियों और आम सभा का महत्व बताया, वित्तीय साक्षरता से यूसुफ ने महिला को बैंकिंग और बेटी पढ़ाओ पर विस्तार से बताया बैंक बीमा योजना की जानकारी दी ।।
12 ग्राम पंचायत की 500 महिलाओं ने भाग लिया और क्लस्टर के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष अनु खटीक, कराई क्लस्टर मैनेजर नोसर बैरवा, ब्लॉक pmis जितेंद्र सिंह, अनुकंवर हाड़ा ,सीसी विनोद कंवर, निर्मला दाधीच, दुर्गेश बैरागी , ज्योति ओझा, आरपी स्नेहा त्रिपाठी , बैंक सखी किरण पारिक, परमेश्वर कंवर, सुमन कंवर, मीणाकंवर व अन्य कैडर कृषि सखी पशु सखी तथा स्वयं सहायता की महिलाए उपस्थित हुए। और अंत में समस्त महिलाओं ने शपथ लेकर राजीविका के कार्य को इमानदारी के साथ स्वच्छता की शपथ ली ।।
