सवाईपुर कृषक सेवा सहकारी समिति की आमसभा कल

X
By - राजकुमार माली |13 Nov 2025 1:17 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड की सवाईपुर शाखा की आम सभा का आयोजन कल 14 नवंबर शुक्रवार को होगी । प्रबन्ध संचालक कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड ( बैंक आफ बडौदा द्वारा प्रायोजित ) सवाईपुर शाखा पर संस्था की वर्ष 2015 से वर्ष 2025 तक की आमसभा कल 14 नवंबर शुक्रवार को सवाईपुर मुख्यालय परिसर में प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी ।।
Next Story
