चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना रविवार को, होंगे विभिन्न अनुष्ठान

भीलवाड़ा । जिले में रविवार से प्रारंभ हो रही नवरात्रि को लेकर शक्तिपीठों पर साज सजावट की गई है। मंदिरों पर नवरात्रि को लेकर विभिन्न अनुष्ठान किये जायेंगे जबकि घाटा रानी, बंक्या रानी, धनोप माता, भरक माता आदि शक्ति पीठों पर मेले भरेंगे।
इस बार माता नवरात्रि पर हाथी पर सवार होकर आ रही है। नवरात्रि 8 दिनों की होगी। इसे लेकर भीलवाड़ा शहर में चामुण्डा माता, जीण माता, पुर की घाटा रानी के साथ ही जिले में भरक माता, बाडिय़ा का माताजी, धनोप माता, बंक्या रानी, भीलवाड़ा जिले की सीमा पर जोगणियां माता, झांतला माता, कालिका माता मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान शुरू हो जायेंगे। जबकि कुछ शक्ति पीठों पर मेले भरेंगे। इन्हें लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया है।
चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ नवरात्रि आरंभ हो जाती है, तो नवमी तिथि को समाप्त होती है। 9 दिनों तक चलने वाली इस नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों यानी कि शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही पहले दिन घर में घटस्थापना की जाती है। इसके साथ ही साधक पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर मां की आराधना करते हैं। इसके साथ ही अष्टमी और नवमी तिथि को मां दुर्गा के स्वरूप मानकर छोटी कन्याओं की पूजा करने के साथ भोजन कराते हैं। इस साथ चैत्र नवरात्रि 9 दिन न पड़कर 8 दिनों की पडऩे वाली है।
घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना की कुल अवधि 50 मिनट है। प्रतिपदा तिथि कब से कब तक- प्रतिपदा तिथि 29 मार्च 2025 को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी।