गिरदावरी करा किसानों को अतिवृष्टि से हुए खराबे का मुआवजा दिया जाए- त्रिपाठी

गिरदावरी करा किसानों को अतिवृष्टि से हुए खराबे का मुआवजा दिया जाए- त्रिपाठी
X

भीलवाड़ा। अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो चुकी फसलों का मुआवजा किसानो को जल्द दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया की शाहपुरा एवं भीलवाड़ा जिले अतिवृष्टि के कहर से किसान परेशान है। उनकी फसलों को नुकसान हुआ है। किसानो की तमाम फैसले अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो चुकी है।

त्रिपाठी ने बताया की ऐसे समय में राजस्थान सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए भीलवाड़ा, शाहपुरा जिले में तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करा किसानों के नुकसान का आकलन करवाकर तथा इस भयंकर आपदा में लघु एवं सीमांत किसानों के लिए अनुदान एवं सहायता का विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए। साथ ही सहायता राशि एवं अनुदान अतिशीघ्र खाते में ट्रांसफर करा कर किसानों को इस मुसीबत से राहत प्रदान की जाए।

दुर्गेश पानेरी ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में अनिल राठी, रफीक शेख, सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, पार्षद रामलाल गाडरी, सुरेश बम्ब, चंद्र प्रकाश अमरवाल, गौरीशंकर दायमा, मुस्ताक अली मंसूरी, शाहिद आदि उपस्थित थे।

Next Story