गिरडिया ग्राम पंचायत को मिली विकास कार्यों की बड़ी सौगात

गिरडिया ग्राम पंचायत को मिली विकास कार्यों की बड़ी सौगात
X

उदलियास। कोटड़ी क्षेत्र की गिरडिया ग्राम पंचायत को विकास की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। सरपंच देवी लाल गुर्जर के प्रयासों से क्षेत्रीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने ग्राम पंचायत में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है। इन कार्यों से गिरडिया सहित आसपास के गांवों को आधारभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

स्वीकृत कार्यों में गिरडिया से सालरिया खुर्द तक डामरीकरण सड़क निर्माण एवं नवनीकरण कार्य शामिल है, जिस पर लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा गिरडिया से खेड़ी खुर्द तक डामरीकरण सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास तेज होगा।

ग्राम गिरडिया में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे बाल विकास एवं महिला कल्याण गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिरडिया में 32 लाख 90 हजार रुपये की लागत से तीन नए कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गिरडिया, सालरिया खुर्द एवं खेड़ी खुर्द के तीनों राजकीय विद्यालयों में तीन-तीन लाख रुपये की लागत से सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।

सरपंच देवी लाल गुर्जर ने बताया कि ये सभी कार्य ग्राम पंचायत की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े थे, जिन्हें लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किए। विधायक डॉ. लालाराम बैरवा द्वारा इन पांच प्रमुख विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत गिरडिया की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया।

Tags

Next Story