सीएसआर अन्तर्गत जल संरक्षण कार्यों को दें प्राथमिकता – अतिरिक्त जिला कलक्टर

सीएसआर अन्तर्गत जल संरक्षण कार्यों को दें प्राथमिकता – अतिरिक्त जिला कलक्टर
X

भीलवाड़ा, । विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा सीएसआर की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों जैसे वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज शाफ्ट, पौधारोपण एवं तालाबों को गोद लेने पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटरशेड एवं नरेगा द्वारा राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से संचालित जल संरक्षण कार्यों का पीपीटी प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया तथा शेष कार्यों को सीएसआर अन्तर्गत करवाए जाने का आह्वान किया गया।

बैठक में बीएसएल लिमिटेड, आरसीएम ग्रुप, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, जिंदल शॉ लिमिटेड तथा कनोरिया एनर्जी के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी संस्थाओं द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

डी.आर.एम. के तहत उपस्थित औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको को सक्षम स्तर पर बात कर समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक केके मीना ने बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें एक जिला-एक उत्पाद, एमएसएमई नीति, राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन नीति, डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित एवं आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना तथा रिप्स संशोधन शामिल रहे।

बैठक में अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल वी.के. संचेती, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड राजीव मिश्रा, अधीक्षण अभियंता मनरेगा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी वी.के. गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, औद्योगिक संगठन एवं उद्यमियों में संजय पेडीवाल, राजकुमार पोखरना, आरएसडब्ल्यूएम, सुविधि रेयान्स, सोना प्रोसेसर, सुविधा स्पीनर्स, मुरारका लिमिटेड, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से एस.के. राजावत, सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेडीवाल, लघु उद्योग भारती हमीरगढ़ के अध्यक्ष रविन्द्र जाजू तथा जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष राजकुमार पोखरना सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक संगठन एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story