गोल्ड मेडल विजेता कृतिका का खटीक समाज ने किया स्वागत

X
By - vijay |8 Jan 2026 2:59 PM IST
भीलवाड़ा। राजस्थान अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। टीम की कप्तान कृतिका खटीक के नेतृत्व और शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह सफलता संभव हो सकी।
गोल्ड मेडल जीतकर भीलवाड़ा लौटने पर कृतिका खटीक के निवास स्थान पर खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेश जी खोईवाल ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में कृतिका को मिठाई खिलाई गई, आतिशबाजी की गई और उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए आशीर्वाद भी दिया गया।
यह स्वागत कार्यक्रम खटीक समाज की ओर से युवाओं में खेल और मेहनत के महत्व को बढ़ावा देने का भी संदेश रहा।
Tags
Next Story
