शिल्पग्राम में 1 फरवरी को ‘गोल्डन बाजार’ का मंचन

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 1 फरवरी को ‘गोल्डन बाजार’ नाटक का मंचन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत पोटली थिएटर ग्रुप मुंबई द्वारा गोल्डन बाजार नाटक का मंचन रविवार 1 फरवरी को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस मनोरंजक नाटक के लेखक पवन उत्तम एवं विजय सिंह परमार, स्टोरी एवं डिजाईन विजय सिंह परमार तथा संकल्पना अंशु श्रीवास्तव ने की। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Tags

Next Story