स्वर्णकार जिलाध्यक्ष मनोनीत

भीलवाड़ा । राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने संगठन का विस्तार करते हुए महावीर प्रसाद स्वर्णकार (आदर्श नगर, कोटा रोड, भीलवाड़ा) को संगठन के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
प्रदेशाध्यक्ष जसरापुर ने यह नियुक्ति स्वर्णकार की संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव को देखते हुए की है। नियुक्ति पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि वे पूर्ण निष्ठा और निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाएं। साथ ही, जिले के समस्त पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों के कल्याण व उत्थान के कार्यों में तत्पर रहकर सहयोग प्रदान करें।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश नेतृत्व को सूचित करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे शिक्षकों और विद्यालय सहायकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
