जिले में 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह

भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में जिले में 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सुशासन सप्ताह का उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाना तथा सुशासन की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अवधि में विभागीय कार्यप्रणाली में दक्षता बढ़ाने, सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने एवं लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर संधू ने उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को प्रशासनिक सेवाओं का त्वरित एवं प्रभावी लाभ मिल सके।
