गोटा चांदी का बेवाण भेंट कर उदलियास श्याम की शोभा यात्रा निकाली

X
By - vijay |1 Sept 2025 2:20 PM IST
उदलियास | उदलियास के चारभुजा नाथ मंदिर में भक्त ने किया गोटा चांदी का बेवाण भेट कर निकाली शोभा यात्रा, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा । महावीर जांगिड़ व भागवत सुथार ने बताया कि चारभुजा नाथ के भक्त की मनोकामना पूर्ण होने पर उदलियास के चारभुजा नाथ मंदिर में राजू सुथार /रामप्रसाद सुथार द्वारा गोटा चांदी का बेवाण 9,15 बजे किया भेट ओर निकली शोभायात्रा ओर साथ ही बजे बाजे के साथ चारभुजा नाथ को बड़ी धूम धाम से नगर भ्रमण कराया गया ओर शाम को भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक बद्री लाल गाडरी चतरपुरा, सत्यनारायण, अशोक, गोपाल सुथार ने अपनी भजनों की प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर बेवाण भेट करने पर राजू सुथार / रामप्रसाद सुथार को ग्रामीण पुजारी बालू दास वैष्णव, देवी खारोल जोरावर सिंह और समस्त ग्रामवासी द्वारा स्वागत किया गया
Next Story
