बजट घोषणाओं के क्रियान्वन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध, नगर निगम उसी की परिणीति- मेवाड़ा
भीलवाड़ा। राजस्थान के विकास एवं आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपनी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत किए जाने के आदेश इसी की परिणीति है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कही।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा राज्य का बजट प्रस्तुत करने के अगले दिन ही मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों एवं सचिवों को संबंधित जिलों में जाकर समीक्षा के निर्देश दे दिए थे। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री डा मंजू बाघमार दो बार जिले का दौरा कर चुकी हैं। दो दिन पूर्व ही भीलवाड़ा - जयपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे की डीपीआर बनाने के आदेश और आज भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किया जाना राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। भीलवाड़ा को लेकर राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों से जिले के विकास को पंख लगेंगे और भीलवाड़ा प्रदेश में ही नही अपितु पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।