भीलवाड़ा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, पहले दिन 20 क्विंटल की तुलाई
X
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । भीलवाड़ा कृषि उपज मण्डी में सरकारी गेहूं की खरीद आज से प्रारम्भ हो गई है। इसे लेकर किसानों में हर्ष है।
खाद्य निगम के बंशीलाल माली ने बताया कि कृषि उपज मण्डी में गेहूं खरीद केन्द्र की स्थापना की गई है। आज प्रथम बार गेहूं की तुलाई की सरकारी खरीद पर हुई है जो 2575 रुपए प्रति क्विंटल है। इसमें 150 रुपए राज्य सरकार द्वारा बोनस है। बिक्री के लिए किसानों को ऑन लाईन टॉकन लेना होगा। यह काम ई मित्र, भारतीय खाद्य निगम के साथ ही वे स्वयं भी कर सकते है। टॉकन कटाने के बाद किसानों को बैंक पास बुक व जन आधार की फोटो कॉपी देनी होती है। तुलाई वाले दिन ही सायं के समय भुगतान किया जा रहा है। आज मण्डी में 20 क्विंटल गेहूं की तुलाई हुई है।
Tags
Next Story