दिवाली से पहले सरकार का तोहफा: गाड़ियों की कीमतों में 11 लाख तक की गिरावट, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनक

भीलवाड़ा। दिवाली का पर्व भले ही अगले महीने है, मगर एक महीना पहले ही पूरे भारत में दिवाली सा माहौल देखने को मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह है कि भारत सरकार ने जीएसटी दरों में कमी करके आम जनता को राहत दी है. कई सेक्टर को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. अब हर घर में गाड़ी खरीदने का सपना पूरा करने का मौका मिल रहा है क्योंकि गाड़ियों की कीमतें 30,000 रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक घट चुकी हैं.
नई टैक्स नीति 22 सितंबर से लागू होगी. छोटे कारों (पेट्रोल/LPG/CNG इंजन 1,200 cc तक और लंबाई 4 मीटर से कम; डीजल 1,500 cc तक) पर अब सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा, जबकि बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा. पहले यह टैक्स 28% जीएसटी के साथ अलग से सेस लगाकर वसूला जाता था. माना जा रहा है कि इस बदलाव से त्योहारी सीजन में कार बिक्री में 10% से अधिक इजाफा होगा।
