700 फीट दीवारअवैध निर्माण पर चला सरकारी पीला पंजा कुछ ही मिनट में ध्वस्त कर गिराया

बेरा भेरुलाल गुर्जर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा के पास इंदिरा कॉलोनी नेशनल हाईवे 48 पर बिल्ला नाम भूमि पर उद्योगपतियों ने कहीं वर्षों पहले अवैध कब्जा कर दीवारों बना दी थी लेकिन जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत कर अवैध निर्माण हटवाने की मांग की थी तहसीलदार ने बिल्ला नाम भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए उद्योगपतियों को नोटिस भेजे लेकिन किसी ने नहीं हटने पर मंगलवार को रायला नायब तहसीलदार सत्यनारायण लोहार गिरदावर शिवकुमार सोनी पटवारी अक्षयकुमार जीनगर पंचायत सचिव गिरधर सिंह रायला पुलिस थाना सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ गुर्जर के साथ जब्ता मौके पर पहुंचकर प्रशासन द्वारा अवैध बिल्ला नाम भूमि जमीन पर 700 फीट दीवार को ध्वस्त किया गया ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पूर्व में ग्राम पंचायत शिविर में प्रशासन को शमशान भूमि आवंटित करने की मांग की थी की जो यह बिला नाम भूमिजमीन है यहां पर इंदिरा कॉलोनी ग्राम वासियों के लिए शमशान भूमि नहीं है जो यहां आवंटिंक्ट करवाया जाए जिसके कारण ग्रामीण बार-बार शिकायत करते आ रहे हैं प्रशासन से आखिरकार आज अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा अवैध निर्माण पर पड़ हीगया और देखते ही देखते पूरी दीवार ध्वस्त हो गई ग्रामीण जगदीश रेगर किशन रेगर रामदेव रेगर प्रभु रेगर मांगीलाल चेची नारायण लाल शर्मा कैलाश राधेश्याम जगदीश एवं कहीं ग्रामीण उपस्थित थे
