गोविंदपुरा खो-खो में लगातार तीसरे वर्ष रहा चैम्पियन

गोविंदपुरा खो-खो में लगातार तीसरे वर्ष रहा चैम्पियन
X

भीलवाड़ा। 68वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र छात्रा 2024- 25 का समापन दिनांक 19 सितंबर 2024 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा बदनोर में संपन्न हुआ।

जिनमें विजेता छात्र वर्ग राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा एवं उपविजेता पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देव मंगरी एवं तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उतमी रही है बालक वर्ग में विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा , उपविजेता स्वामी विवेकानंद विद्यालय झूठा रायपुर रहा है तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिच्छूदड़ा रहा है ,समापन समारोह की अध्यक्षता श्री 108 योगी गणेश नाथ महाराज अघोरी धाम नारायणपुरा ने की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल जी मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री शंभू लाल जी गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसींद बदनोर एवं अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे peeo मुकेश जी कलवार एवं प्रधानाध्यापक जी जयसिंह जी जैन ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है

Next Story