तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायते बनाने को लेकर जिलेभर में हुआ ग्राम सभाओं का आयोजन
भीलवाडा,। प्रदेश में नशे की लत को रोकने हेतु 60 दिवसीय ‘‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’’ 2.0 का संचालन 23 नवम्बर, 2024 तक प्रदेश में किया जा रहा है। जिले में धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए 2 अक्टूबर बुधवार को जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित करवाकर कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित कराते हुए ग्रामों को तम्बाकू मुक्त घोषित किये जाने हेतु तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन दौरान ग्रामवासियों ने जीवन में तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने की शपथ ली। इस दौरान तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी लोगों को दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने तम्बाकू का नशा आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक बताया और कहा कि इस कैम्पेन में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के सफल आयोजन के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। इसके लिए बुधवार को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर आमजन को विशेषकर युवाओं के बीच सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नही करने के संदेश को प्रसारित किया गया। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र, पटवार भवन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बीडी, सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद में कोटपा अधिनियम 2003 की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी गयी। सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने अधिकाधिक युवाओं व जिलेवासियों से इस अभियान में सहयोग कर देश को धुम्रपान मुक्त बनाने के संदेश को अधिकाधिक प्रसारित करने की अपील की।
धूम्रपान मुक्त ग्राम पंचायतों का उद्देश्यः- इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और पंचायतों में धूम्रपान मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर जागरूकता बढाने के लिए विभिन्न प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, ताकि उन्हें तम्बाकू के नुकसान से बचाया जा सके। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं व सभी सरकारी कार्यालायों में धूम्रपान निषेध क्षेत्र का आवश्यक रूप से साइएज प्रदर्शित किये जाएगें। अभियान के दौरान सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान करने वालों की पहचान कर पहले उनकी समझाईश करने एवं बाद में कोटपा एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर चालान काटने की कार्यवाही की जायेगी।
टोबैकों फ्री यूथ केम्पैन 2.0 अभियान को लेकर बुधवार को जिलेभर में आयोजित की गई विशेष ग्राम सभाओं में ग्राम स्तर से सरपंच/उप सरपंच, वार्डपंच, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, एएनएम/सीएचओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियांं सहित ग्रामवासियों ने भाग लिया।