नौगांवा सांवलिया सेठ का श्री राम रूप में भव्य श्रृंगार रविवार को , नवरात्र अनुष्ठान की होगी पूर्णाहुति

नौगांवा सांवलिया सेठ का श्री राम रूप में भव्य श्रृंगार रविवार को , नवरात्र अनुष्ठान की होगी पूर्णाहुति
X

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा के तत्वावधान में रविवार को रामनवमी पर नौगांवा सांवलिया सेठ का राम लला के रूप में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि नवरात्र में चल रहे अनुष्ठान की भी पूर्णाहुति होगी। माताजी के जवारे विसर्जित किए जाएंगे। दोपहर 12.15 बजे महाआरती कर पंजरी का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Next Story