सोमवती अमावस्या पर सांवलिया सेठ के हुए भव्य दर्शन, किया अभिषेक व हवन
भीलवाड़ा । नौगांवा के सांवलिया सेठ मंदिर में सोमवती अमावस्या पर भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। इससे पूर्व भगवान का अभिषेक किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सुख शांति की कामना को लेकर पंडित रमाकांत शर्मा के मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक व आनंद पाराशर की ओर से किए गए श्रृंगार में भगवान सांवलिया सेठ मनमोहक दर्शन दे रहे थे। मंदिर में अमावस्या के चलते दिनभर श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही भजन कीर्तन किया और गौ माता की परिक्रमा लगाई। पुजारी की ओर से सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
Next Story