रामधाम में प्रदोष पर हुआ शिव परिवार का श्रृंगार, स्वामी अच्युतानंद ने बताया महत्व

भीलवाड़ा, । हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से प्रदोष पर्व पर भगवान शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया। इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामधाम पहुँचे और भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि इस पावन पर्व पर शिव परिवार को फूलों, रंग-बिरंगे वस्त्रों और आभूषणों से सजाया गया। यह श्रृंगार इतना मनमोहक था कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। शाम को मंदिर में विशेष आरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धाभाव से भाग लिया।

इसी मौके पर रामधाम में चल रहे चातुर्मास प्रवचन में स्वामी अच्युतानंद ने प्रदोष व्रत का महत्व विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है और यह व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। यह व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। स्वामी जी ने यह भी बताया कि प्रदोष काल में भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में होते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।

स्वामी अच्युतानंद ने अपने प्रवचन में यह भी कहा कि शिवजी बहुत भोले हैं और सच्चे मन से की गई पूजा से वे शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने सभी भक्तों से धर्म के मार्ग पर चलने और सद्कर्म करने का आह्वान किया। इस दौरान रामधाम का पूरा वातावरण शिव भक्ति से गुंजायमान हो रहा था।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने मिलकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।

Tags

Next Story