मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में समस्त घाणिवाल तेली समाज का भव्य आयोजन 27 जनवरी से
भीलवाड़ा lश्री लक्ष्मी नारायण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा कलश ध्वजारोहण समस्त तेली समाज द्वारा किया जा रहा है जिसे लेकर तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि मेवाड़ का हरिद्वार कहे जाने वाले मातृकुंडिया में समाज के बद्री विशाल मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान विराजमान है जिसका जीनोद्वार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 27 से 31 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे इसमें 27 को भव्य कलश यात्रा विशाल भजन संध्या 28 को हवन और भजन संध्या 30 को स्तनपन
ध्वजादंणड अभिषेक और भजन संध्या अंतिम दिन 31 को स्वर्ण कलश ध्वज दंड प्राण प्रतिष्ठा एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसे लेकर तैयारियां जोरों सोरों पर है अखिल भारतीय घाणिवाल तेली महासभा चार छोखला अध्यक्ष लालाराम पंचोली ने किया आव्हान समस्त हिंदू समाज अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस पुण्य का लाभ कमाए श्री बद्री विशाल भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करें l